उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल। गांव अलीपुर में शनिवार को एक महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो मायकेवाले अंतिम संस्कार करने से पहले ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।गांव निवासी अंशू की पत्नी रतनज्योति (20) का शव शनिवार देर शाम कमरे में छत के कुंडे पर फंदे से लटका मिला था।मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। आरोप था कि पुत्री को आए दिन ससुरालीजनों द्वारा परेशान किया जाता था। तब पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शव को मोर्चरी भेजा था।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाए गए शव का अंतिम संस्कार करने से पहले मायके पक्ष के लोग पति सहित अन्य की ससुरालीजनों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी, लेकिन तहरीर नहीं दी। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाल ललितेश त्रिपाठी, एसएसआई अमर बहादुर ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया गया। कोतवाल ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार हो गया है। अभी तक मायके पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है