उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने ससुरालीजनों समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जालौन जनपद के थाना गोहन क्षेत्र के गांव गौरा भूपका निवासी नितिन कुमार ने अजीतमल कोतवाली में शनिवार को तहरीर दी।इसमें बताया कि उसकी बहन नेहा की शादी अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सुरजनपुर गांव निवासी मोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन उसका उत्पीड़न करने लगे थे। नौ अगस्त को ससुर रमाकांत ने फोन करके बहन की मौत की सूचना दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति मोनू, जेठ सोनू, सास, ससुर रमाकांत, ननद शीतला व सरिता, मोनू के दोस्त मनोज के खिलाफ उत्पीड़न कर आत्महत्या के लिए विवश करने की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


































