उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के गांव बराहार व डगरूआपुर, माखनपुरवा और रामनगर में बुधवार देर रात ड्रोन उड़ने की सूचना से सनसनी मच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में तीन कारें खड़े होने की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी पर सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने क्षेत्र में जांच की। पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में गांव माखन पुरवा निवासी भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, राजेश, कन्हैया, गांव बराहार निवासी जितेंद्र, गांव डगरूयापुर निवासी अरविंद को पकड़ लिया।
प्रभारी बेला थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। पुलिस क्षेत्र में रातभर गश्त पर रही। मामले में पुलिस ने लोगों से इन अफवाहाें पर ध्यान न देने की अपील की। वहीं लोगों का कहना है कि कई अन्य गांवों में भी अफवाह उड़ रही।बिधूना (औरैया)। इलाके में ड्रोन उड़ने की अफवाह तीसरे दिन भी जोरों पर रही। इससे ग्रामीणों की रात दहशत में कटी। मामले में पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में भाकियू जिलाध्यक्ष समेत पांच आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











