उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी अधिवक्ता प्राची सिंह पत्नी प्रमोद ने बेटे सूर्य प्रताप भदौरिया पर जानलेवा हमला के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को उनके घर में कस्बे के बेला रोड निवासी वरुण यादव, अरुण यादव, किशनी रोड निवासी शिवा यादव, भरथना रोड निवासी मनी यादव, साहिल यादव घुस आए थे। उनके साथ ऐरवाकटरा के गांव नगला दौलत निवासी प्रवेंद्र कुमार, जनपद इटावा के थाना भरथना के गांव नगला पक्षी निवासी अंशू यादव समेत पांच आरोपी घर में घुसे थे।
वह लोग घर में रखा सामान तोड़फोड़ करने लगे। बेटे सूर्य प्रताप ने मना किया तो गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इसी बीच अंशू यादव ने बेटे पर खुरपी से हमला कर दिया। वरुण यादव ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बिधूना। आठ माह पहले घर में घुसकर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने आठ नामजद समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगा।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































