औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया में शाहाबाद। भूमि हड़पने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल तैयार करने का मामला सामने आया हैं। पूरे मामले में एक को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गयंद गांव निवासी छविनाथ की मौत बीती 27 सितंबर को बीमारी के कारण हो गई थी। छविनाथ अकेला था और परिवार में कोई नहीं था।
इसका फायदा उठाते हुए पड़ोसी धर्मवीर ने छविनाथ की भूमि हड़पने के लिए ग्राम विकास अधिकारी उमाकांत त्रिवेदी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर परिवार रजिस्टर की नकल और मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर लिया। इसकी जानकारी छविनाथ की चचेरी बहन शाहजहांपुर जनपद के निगोही थानाक्षेत्र के घुसगवां निवासी सुमित्रा देवी को हुई। सुमित्रा ने ग्राम विकास अधिकारी से मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर के बारे में पूछा तो हकीकत सामने आई।
सुमिता देवी की तहरीर पर धर्मवीर को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































