उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समितियों पर यूरिया खाद 266.50 रुपये प्रति बोरी व डीएपी खाद 1350 रुपये के रेट तय हैं। इन खादों की रेट लिस्ट चस्पा की गई है। साथ ही समितियों के सचिव व उर्वरक प्रभारी के नाम व मोबाइल नंबर भी चस्पा किए गए हैं।वहीं अधिकारियों के मोबाइल नंबर चस्पा कराते हुए किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर शिकायत करने की सहूलियत दी गई है। यहां किसानों को खाद के भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
औरैया। हर साल खरीफ के सीजन में खाद का टोटा होने पर ओवररेटिंग की संभावना बढ़ जाती है। इसे लेकर सहायक आयुक्त सहकारिता की ओर से समितियों पर खाद की कीमत और अधिकारियों ने मोबाइल नंबर दर्ज कराए गए हैं। सहायक आयुक्त सहकारिता संजीव कुमार ने बताया कि खाद के रेट व अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रत्येक समिति पर चस्पा कराए गए हैं। क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा दी जा रही है। अब इस व्यवस्था से काफी शिकायतों में गिरावट आएगी।
क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा भी शुरू कराई गई है। माना जा रहा है कि इससे ओवररेटिंग पर शिकंजा कसेगा। जिले की 80 सहकारी समितियों पर इन दिनों यूरिया खाद के लिए किसान पहुंच रहे हैं। ऐसे में ओवररेटिंग को लेकर अधिकारियों ने नई व्यवस्था शुरू की है। प्रत्येक समिति पर यूरिया व डीएपी समेत सभी खाद के रेट चस्पा कराए गए हैं।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































