उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में क्वाेंटरा गांव में तिरंगा यात्रा निकालने से पहले कुछ युवकों ने ग्राम प्रधान के पति पर हमला कर दिया। एक आरोपी आयुष ने प्रधान के पति का कान चबा लिया।बुधवार को सदर ब्लॉक के क्वाेंटरा गांव में करीब 11 बजे प्रधान मीरा देवी के पति अखिलेश पांडेय गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक सवार 10-12 युवक वहां पर आ धमके और प्रधान पर हमला कर दिया। हमले के दौरान अखिलेश ने एक आरोपी आयुष को पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इस पर आरोपी ने दांत से अखिलेश का कान चबा लिया। इससे उनके बाएं कान का कुछ हिस्सा अलग हो गया।
यह देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट दिया और उसे पेड़ से बांध दिया। इस दौरान अन्य हमलावर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह बताया कि घायल अखिलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में क्योंटरा निवासी मयंक दुबे, शहर के मोहल्ला ठठराई निवासी आयुष चतुर्वेदी के नाम सामने आए हैं।
बुधवार देर शाम प्रधान पत्नी मीरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मयंक दुबे, आयुष चतुर्वेदी समेत 70 के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। उधर, प्रधान पति अखिलेश को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया। मारपीट आने वाले प्रधान के चुनाव की दावेदारी को लेकर हुई थी।आरोपी आयुष को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











