उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को बढ़िन स्टेडियम में आयोजित हॉकी मैच में बारिश ने खिलाड़ियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इससे पहले खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
उधर, हॉकी प्रतियोगिता में यूपीएस रठगांव, पीएमश्री बिधूना, स्पोर्ट्स स्टेडियम बढ़िन, कटैया, भटोरा व करमपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।पहला मैच स्टेडियम बढ़िन व यूपीएस रठगांव की टीम के बीच खेला गया। स्टेडियम टीम की ओर से आदित्य ने गोल दागकर टीम को 1-0 से विजय दिलाई। दूसरा मैच पीएमश्री विद्यालय बीलपुर व बिधूना की टीम के मध्य खेला गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि खेल दिवस के उपलक्ष्य में 30 और 31 अगस्त को प्रतियोगिता स्टेडियम में होगी। शनिवार को जूनियर वर्ग की टीमों के बीच वॉलीबॉल मैच खेले जाएंगे। वहीं रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता होगी।इसमें बीलपुर टीम के खिलाड़ी आर्यन ने गोल दागकर टीम को 1-0 से विजय दिलाई। वहीं, बारिश के चलते तीसरा मैच नहीं हो सका। निर्णायक राजीव गुप्ता, मोहित सिंह व सौरभ रहे।

































