उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में चिचौली मेडिकल कॉलेज में मरीजों व तीमारदारों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लाइन लगवाई गई। सुरक्षा कर्मी भी मुस्तैद रहे। प्राचार्य और सीएमएस ओपीडी व पैथोलॉजी का जायजा लेते रहे। उधर, सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार के रहे। ऐसे में पैथोलॉजी में खून की जांच के मामले भी ज्यादा रहे। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी व पैथोलॉजी में मरीजों की कतार लगी रही।ऐसा ही हाल शहर के जिला अस्पताल व सीएचसी का रहा। जिला अस्पताल में 600 से ज्यादा मरीज आए। दवा काउंटर के बाहर भीड़ इस कदर रही कि जगह कम पड़ गई।
कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को दवा मिली। वहीं, दिबियापुर सीएचसी में रोजाना औसत मरीजों का आंकड़ा 150 का है,चार दिन बाद ओपीडी खुलने पर स्वास्थ्य महकमे में काफी गहमागहमी रही। व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने चिचौली मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। यहां पर पैथोलॉजी में एक्सरे की फिल्म साफ न आने की बात सामने आई। ऐसे में डीएम ने स्टाफ को डांटा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश वीर सिंह ने बताया कि एक्सरे की फिल्म साफ न आने की बात सामने आई थी। समस्या दूर करा दी गई है। लेकिन सोमवार को दिबियापुर सीएचसी में 400 मरीज पहुंचे। अधीक्षक डॉ. विजय आनंद से लेकर डॉक्टर मरीजों को परामर्श देने में जुटे रहे।
बिधूना, अजीतमल व अछल्दा सीएचसी पर भी यही स्थिति देखने को मिली। औरैया। स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ रविवार के अवकाश के चलते चार दिन बाद सोमवार को अस्पतालों में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ रही। चिचौली मेडिकल कॉलेज में तीन हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे। भीड़ के चलते मरीजों को घंटों इंतजार करने के बाद उपचार मिला।


































