उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना तहसील में ब्लॉक स्तर पर फायर स्टेशन लगेंगे क्योकि अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और रोज आये दिन हादसे हो रहे है बिधूना तहसील में एरवाकटरा, भाग्यनगर, अछल्दा और सहार ब्लॉक में फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे आग की घटनाओं पर 10 से 20 मिनट में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच सकेगी।ब्लॉक स्तर पर फायर स्टेशन बनने से जिले के प्रत्येक गांव में 10 से 20 मिनट में दमकल मौके पर पहुंच सकेंगी।
सीएफओ तेजवीर सिंह ने बताया कि ब्लाॅक अछल्दा, भाग्यनगर, सहार व एरवाकटरा में श्रेणी-सी (दो यूनिट) अग्निशमन केंद्र की स्थापना होगी।गर्मी शुरू होते ही जिले में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। तहसील स्तर पर बने फायर स्टेशन से घटनास्थल तक दमकल पहुंचने में काफी समय लग जाता है। कई स्थानों पर दमकल को पहुंचने में करीब एक घंटे का भी समय लग जाता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने सभी ब्लॉकों पर सब फायर स्टेशन बनाने के निर्देश दिए हैं।
			





















		    










