उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीएसए ने इन स्कूलों को नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चों का डेटा अभी एकत्र किया जा रहा है। जारी किए गए नोटिस में बीईओ स्तर से तीन-तीन नोटिस के बाद भी स्कूल प्रशासन की ओर से यू-डायस पर डेटा फीडिंग में दिलचस्पी नहीं लेने का जिक्र किया गया है। साथ ही 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था।कहा गया है कि यदि छात्र फीडिंग नहीं खुलेगी तो स्कूलों को अप्राप्त कैटेगरी में रखकर यू-डायस पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल प्रशासन की जवाबदेही तय होगी।
औरैया। शासन स्तर से यू-डायस की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिले में 51 स्कूल ऐसे पाए गए हैं, जिन्होंने बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया है।जिला समन्वयक अंकुर गुप्ता ने बताया कि 51 स्कूलों की ओर से बच्चों का ब्योरा यू-डायस पर अपलोड नहीं किया गया है। बच्चों को अगली कक्षा में नहीं दिखाया गया है। अंतिम नोटिस जारी किया गया है।


































