औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया में नगर क्षेत्र में अटसू। क्षेत्र में इस समय किसान गेहूं की सिंचाई के लिए बंबा में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। कई फसलों को पानी नहीं मिल पा रही है। मजबूरी में किसान किसान पंपसेट के जरिए सिंचाई कर रहे हैं। ऐसे में लागत बढ़ने का संकट किसानों पर आ गया है। अटसू क्षेत्र में लखना माइनर से निकलने वाला खाकी बंबा की टेल पर मिश्रीपुर व अहेरीपुर माइनर में सफाई हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है।
लेकिन पानी न छोड़े जाने से क्षेत्रीय गांव साफर, बरीपुरा, हविलिया, दरबटपुर, बल्लापुर, रसूलपुर, बीघेपुर, सौहरी गढ़िया, नबलपुर, सतहडी समेत दर्जनों गांवों की सैकड़ों बीघा जमीन की बुआई रुकी पड़ी है। गेहूं, जौ, सरसों, चना, मटर, आलू की फसलों की सिंचाई के लिए बंबा का पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान रोशनलाल, हरिश्चंद्र, सोनेलाल, ज्ञान सिंह, चरन सिंह, श्यामू आदि किसानों ने बंबा में टेल तक मिश्रीपुर में पानी पहुंचाये जाने की मांग की है। किसानों में सिंचाई के संकट को देखते हुए आक्रोश भी पनप रहा है


































