उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला शनिवार को भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अधासी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं। यहां शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी करते हुए बच्चों से गणित के सवाल ब्लैक बोर्ड पर हल करवाए। पहाड़े पूछे और किताब पढ़वाई।प्रभारी मंत्री ने आमपुर स्थित आदर्श बाल वाटिका का निरीक्षण किया।
इस मौके पर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर, सीडीओ संत कुमार, बीएसए संजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दें। उन्होंने आंगनबाड़ी पहुंचकर गर्भवती महिला को पोषण किट दी और शिशु को अन्नप्राशन कराया।


































