उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार की दोपहर महक अपने मामा के बेटे राजा व बहन पूनम के साथ खानपुर स्थित देवकली मंदिर के लिए निकली थी। कानपुर-इटावा हाईवे से गांव मिहौली के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर बाइक अचानक बेकाबू होकर काफी दूर तक घिसटती चली गई थी हादसे में महक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजा व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया।
वहां से गंभीर हालत में दोनों को परिजन कानपुर निजी अस्पताल ले गए। परिजन कल्लू ने बताया कि राजा की हालत में सुधार हुआ है। पूनम की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने शव इटावा ले जाने के बाद मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस हादसे में घायल ममेरी बहन की हालत अभी भी गंभीर है। परिजन उसे सैफई से कानपुर ले गए। जनपद इटावा के थाना इकदिल के गांव नगला तारन निवासी राजीव की बेटी महक (18) शनिवार को अजीतमल के गांव कल्ले का पुर्वा स्थित ननिहाल गई थी।
ममेरे भाई-बहन के साथ मंदिर जाते समय बाइक बेकाबू होने से गिरी युवती महक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। उधर, महक का मंगलवार सुबह यमुना किनारे इटावा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































