औरैया संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेंगी। बोर्ड की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि प्री-बोर्ड की परीक्षा ठीक बोर्ड की तरह ही कराई जानी हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मंडल और जिला की जांच टीम निरीक्षण करेगी। प्रत्येक विद्यालय में जाकर इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजेगी। परिषद की ओर से जारी प्री-बोर्ड परीक्षा की तिथियों के मुताबिक जिले में यह परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।
इंटर की प्रयोगात्मक प्री-बोर्ड परीक्षा विद्यालय स्तर पर कराई जाएगी। सभी प्रधानाचार्यों को इसकी सूचना बोर्ड की तरफ से भेज दी गई है। बोर्ड के निर्देश पर इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा पहली बार आयोजित कराई जा रही हैं। इसके लिए पांच से 12 जनवरी तक की तिथि घोषित की गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी के बीच कराई जाएगी। इसी बीच कक्षा नौ और 11 की वार्षिक परीक्षाएं भी संपन्न कराई जाएगी। इसके निर्देश भी विद्यालयों को भेजे गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा भी इन्हीं तिथियों के बीच कराई जाएगी। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट 10 जनवरी तक खुली रहेगी। हम उम्मीद करते हे हमारी न्यूज़ अच्छी लगेगी
































