उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।बिधूना-अछल्दा मार्ग पर रात 8:20 बजे सराय प्रथम गांव के आगे पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही दिबियापुर। कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है। वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस भी 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर सेंट्रल से 20 मिनट की देरी से चलेगी।
अब उन्नाव स्टेशन पर भी 20 जुलाई से लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रस्तावित हुआ है। ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप व वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का उपयोग कर सकते हैं।ये ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से चलेगी। रेलवे के बुकिंग सुपरवाइजर राजीव कुमार ने बताया कि 29 जुलाई से दो अगस्त तक इंटरसिटी एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलेगी। इसे आगरा व प्रयागराज मंडल में विनियमित किया जाएगा।


































