उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कानपुर देहात थाना भोगनीपुर के गांव जल्लापुर निवासी हरिशंकर की पत्नी प्रियंका अपनी तीन वर्षीय बेटी कृषिका के साथ शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर फफूंद के गांव मीरगावा जाने को घर से निकली थी। आटो से वो फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहे पहुंची। आटो से उतरकर प्रियंका अपने भाई गगन का इंतजार करने लगी। शाम करीब सात बजे भाई वहां पहुंचा तो प्रियंका अछल्दा रोड पर दुकान से मिठाई खरीदने लगे। इसी दौरान उसकी बेटी कृषिका रोड पर पहुंच गई।तभी पाता प्लांट से प्लास्टिक दाना लेकर आए ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में कृषिका घायल हो गई। फफूंद। तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम बेटी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वो अपनी मां के साथ अपने नौनिहाल को जा रही थी। हादसे में समय मां दुकान पर भाई के लिए मिठाई खरीद रही थी, तभी वो सड़क पर पहुंच गई।
ये हादसा कस्बा के अछल्दा चौराहे के पास हुआ। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि हादसे के बाद चालक भाग निकला। सूचना पर पुलिस उसे दिबियापुर सीएचसी ले गई। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































