उत्तर प्रदेश के औरैया जिले व् दिबियापुर (औरैया)। रामगढ़ में दो दिन पहले महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के मौत की वजह हैंगिंग आई है।जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव नांदेडमऊ मढ़पुरा निवासी मनोज कुमार के पुत्र ऋषि ने दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उनकी बहन शिखा (28) की शादी बिधूना तहसील के गांव रामगढ़ निवासी अनुज के साथ 10 दिसंबर 2018 को हुई थी।गुरुवार रात को शिखा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था।
ऋषि ने बहन के पति अनुज, ससुर राकेश, जेठ सुरेश, जेठानी रश्मि व सास पर दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा था।थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिखा की मौत की वजह हैंगिंग सामने आई। उधर, हरचंदपुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने आरोपी पति अनुज कुमार शाक्य को घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है