उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। दिन में तेज धूप रही। मौसम में बदलाव के बाद शाम पहर हुई बूंदाबांदी ने राहत दी। हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं बिधूना में दो दिन से उमस भरी गर्मी से जूझते लोगों को शाम की बारिश ने सुकून का अहसास करा दिया।दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल लोगों को शाम को हुई बारिश से राहत मिली। गुरुवार की शाम लगभग सवा 5ः15 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली। आसमान में घने बादल छाए और देखते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस से राहत मिली। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए। खेतों में नमी बढ़ने से धान व अन्य फसलों को लाभ होने की उम्मीद है।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम में और परिवर्तन हो सकता है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।गुरुवार को शहर व आसपास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी लेकिन 10 बजे के बाद निकली तेज धूप व उमस से लोग परेशान हो गए। दोपहर में हालात इतने खराब थे कि लोग सड़क पर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हालांकि शाम पांच बजे के बाद मौसम में तब्दीली आई और हल्की बारिश के साथ तेज हवा शुरू हो गई। इससे दिनभर गर्मी व उमस से जूझते लोगों को राहत मिली। बिधूना संवाद के मुताबिक दो दिनों से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
			





















		    











