उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कैश वैन के सुरक्षा कर्मी की बंदूक से चली गोली से घायल साथी हेल्पर शिवकुमार जाटव की मौत हो गई। दूसरे घायल आशीष की हालत सामान्य है।इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के गांव नगला मानधाता निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया है कि उसका भाई शिवकुमार जाटव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अनाज मंडी शाखा अशोक नगर इटावा में कैश वाहन में हेल्पर था। 28 जुलाई की सुबह 10 बजे कैश वैन के साथ बेला के गांव धुपकरी स्थित बैंक शाखा में कैश देकर लौट रहा था।बताया कि वैन में इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के गांव पडुआ अड्डा निवासी चालक शिवकुमार भारद्वाज, गनमैन इटावा के थाना इकदिल के गांव बमनपुरा निवासी सुभाष पांडेय, गनमैन ब्रहमचंद्र व पंकज यादव और हेल्पर शिवकुमार जाटव थे। उन्होंने गांव बेला में गोपाल वाटिका के सामने वाहन को खड़ा कर दिया। इसके बाद वह लोग भंडारे का प्रसाद खाने लगे। प्रसाद वैन के बोनट पर रखा था।
आरोप लगाया कि गनमैन सुभाष पांडेय ने डबल बैरल बंदूक को लोड हालत में गाड़ी के अंदर रखी थी। खाने के दौरान शिवकुमार जाटव ने अचानक वैन का दरवाजा खोल दिया था। इससे बंदूक से फायर हो गया। गोली शिवकुमार जाटव के दाहिने पैर व पास में खड़े युवक बिधूना निवासी आशीष के पैर में लगी। इससे दोनों घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां से दोनों को सैफई भेजा गया। जहां उपचार के दौरान शिवकुमार जाटव की मौत हो गई।आरोप है कि गनमैन सुभाष घटना के बाद मौके से भाग गया। मामले में मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने लापरवाही के कारण बंदूक से गोली चलने का आरोप गनमैन पर लगाया है।
28 जुलाई की दोपहर भंडारा खाने के दौरान वैन से बंदूक गिरने से गोली चल गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गनमैन सुभाष की बंदूक का लाइसेंस निरस्त के लिए थाना पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि गनमैन सुभाष पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी बंदूक का लाइसेंस निरस्त कराने की रिपोर्ट डीएम के माध्यम से इटावा प्रशासन को भिजवाई जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











