उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सावन के अंतिम चौथे सोमवार पर शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज रही। भक्तों ने कतार में घंटों खड़े रहने के बाद भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उधर, व्यवस्थाओं को लेकर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजित आर शंकर ने जायजा भी लिया। ट्रैफिक पुलिस ने खानपुर व जालौन रोड किनारे वाहनों को खड़ा कराया। वहीं रुक-रुककर जाम की स्थिति भी बनी।
सावन मेले में दुकानों पर खरीदारी की भी खूब हुई। उधर, अजीतमल, फफूंद, अटसू, अछल्दा, बेला, सहार, सहायल व दिबियापुर क्षेत्र के शिवालयों में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बिधूना। सावन माह के अंतिम सोमवार पर बिधूना क्षेत्र के शिवालयों में कांवड़ लेकर पहुंचे भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
कुदरकोट के भयानकनाथ मंदिर, बिधूना कस्बा के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर और देवघट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कतारें लगी रहीं। सुबह से शाम तक पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। कांवड़ में गंगाजल लेकर भोलेनाथ को चढ़ाने पहुंचे कांवड़िये बम-बम भोले बोलते सुनाई देते रहे। भजन कीर्तन से लेकर रुद्राभिषेक व प्रसाद का वितरण पूरे दिन चला। बैरिकेडिंग पर पुलिस कर्मी तैनात रहे।मंदिरों परिसर में लगी दुकानों पर खरीदारी भी की। वाहन पार्किंग से लेकर बांस-बल्लियों के किनारों पर पुलिस ने मोर्चा संभाला।
शहर से पांच किमी. दूर यमुना नदी किनारे देवकली मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। बिजली घर से भक्तों की कतारें दिन भर लगी रहीं। डाक कांवड़ियों के लिए अलग से रास्ता दिया गया। वहीं वापसी के लिए भी अलग ही रास्ता रहा। मंदिर परिसर में स्थापित पुलिस कंट्रोल रूम से भीड़ पर लगातार नजर रखी गई। सदर कोतवाल राजकुमार सिंह पर निर्देश देते रहे।
			





















		    











