उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों को आगाह किया कि सभी लोग सितंबर तक पूरी तरह से सजग रहें। कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है।वह ककोर मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री किटों के वितरण के दौरान बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने बाढ़ का हवाई दौरा भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना सामान्य से साढ़े चार मीटर ऊपर बह रही है। ऐसे में सरकार प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़ी है। राशन से लेकर दवा तक की व्यवस्था हो रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पीएसी की फ्लड यूनिट, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को तैनात किया है। इनकी टीमें प्रभावी ढंग से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य कर रही हैं।उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 व पीएसी की 31 फ्लड यूनिट बाढ़ क्षेत्रों में लगाई गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में करीब 1250 नाव प्रभावित स्थानों पर चल रही हैं। जनपद से लेकर प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। हर गांव में बाढ़ चौकी की व्यवस्था की गई है।बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सरकार ने नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का इंतजाम किया है। लोगों के लिए शुद्ध पानी, बाढ़ राहत शिविर और बीमारों के लिए गांव में इलाज की भी सुविधा की है।