उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर (औरैया)। अछल्दा के गांव इटैली निवासी गीता देवी के पति जगत नारायन एटा जिला कारागार में उप निरीक्षक हैं। उनका एक मकान कस्बे के मोहल्ला बुद्ध भीमनगर में बना हुआ है। गीता देवी ने बुधवार को मकान में चोरी होने की तहरीर दी।आरोप है कि चोर घर से करीब 35 हजार कीमत का सामान व नकदी ले गए।
प्रभारी थाना निरीक्षक विनेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा प्रभारी ने घटनास्थल की जांच की है। तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











