उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव मिहौली के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास इटावा की तरफ से आ रही बाइक अचानक बेकाबू होकर गिर गई। हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई। जबकि ममेरे भाई-बहन को जिला अस्पताल से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।कानपुर-इटावा हाईवे से गांव मिहौली के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर बाइक अचानक बेकाबू होकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में महक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजा व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ऑटो से शहर के जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उपचार के बाद दोनों सैफई के लिए रेफर किए गए।बाइक चला रहा युवक हेलमेट नहीं लगाए था। इटावा के थाना इकदिल के गांव नगला तारन निवासी राजीव की बेटी महक (18) शनिवार को अजीतमल के गांव कल्ले का पुर्वा स्थित अपनी ननिहाल गई थी। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे महक अपने मामा के बेटे राजा व बहन पूनम के साथ बाइक से सदर कोतवाली के गांव खानपुर स्थित देवकली मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन व पूजा करने निकली थी।
पुलिस ने छानबीन के बाद महक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर पिता राजीव सहित परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घायलों का सैफई में उपचार हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































