उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। तैयापुर गांव में 26 वर्षीय युवती को खेत पर जाते समय सांप ने डस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय तांत्रिकों के पास झाड़फूंक कराते रहे। इससे युवती की हालत बिगड़ गई।तैयापुर गांव निवासी निशा शनिवार की शाम शौच के लिए खेत पर जा रही थी। तभी रास्ते में उसे सांप ने डस लिया। वह घर लौटी और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने की जगह तांत्रिक के पास झाड़फूंक कराने ले गए,
लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई और जहर के प्रभाव से शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया देर शाम स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे दिबियापुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आनंद ने लोगों से अपील की है कि सांप के डसने या अन्य समस्या पर तांत्रिक से झाड़ फूंक न कराकर संबंधित सीएचसी में उपचार कराएं।


































