उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक चौहान के मार्गदर्शन में सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से पूर्व सैनिकों को यह सहायता दी गई। इस मौके पर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नालसा वीर परिवार सहायता योजना का उद्देश्य दुर्गम इलाकों और दूर दराज के क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों को इसकी सेवा मिलेगी।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश की सेवा में तैनात जवानों को अब अपने परिवारों की कानूनी समस्याओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। योजना के तहत पारिवारिक झगड़े, संपत्ति-भूमि विवाद वित्तीय लेन-देन जैसे मामलों में उनके परिवारों को कानूनी सलाह दी मिलेगी।
कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश चन्द्र शर्मा, ग्रुप कैप्टन जिला सैनिक पुनर्वास अधिकारी, सौंदर्य बहादुर सिंह, लिपिक जिला सैनिक पुनर्वास, कार्यालय लिपिक ऋषभ पोरवाल, लालता प्रसाद ग्रुप लीडर, रविदत्त, आलेहसन, किरन, पायल, वीना शर्मा, राजकुमार, मंयक पुरवार आदि लोग मौजूद रहे।औरैया। पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को निशुल्क विधिक सेवाएं देने के लिए शुक्रवार को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार ने किया


































