उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। अछल्दा रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शनिवार को यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीएसआई ने रेलवे फाटक के पास खड़े दो ऑटो व तीन ई-रिक्शों के चालान काटे।
यातायात प्रभारी ने बताया कि रविवार से रेलवे फाटक पर एक ट्रैफिक सिपाही की नियमित ड्यूटी लगाई जाएगी। इससे ऑटो और ई-रिक्शा चालक मनमाने तरीके से वाहन खड़ा नहीं कर सकेंगे।स्थानीय लोगों ने जाम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर प्रशासन को अवगत कराया था। इसके बाद दोपहर लगभग 1ः40 बजे यातायात प्रभारी देवेंद्र सिंह की टीम ने कार्रवाई की।


































