उत्तर प्रदेश के`औरैया जिले में रविवार शाम को सेंगनपुर के पास से ओवरलोड ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने टीम के साथ सोमवार को सेंगनुपर से बबाइन के बीच अभियान चलाकर पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लीं। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने ले गई। सूचना पर पहुंचे एआरटीओ सुदेश तिवारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लोड के हिसाब से कुल 760810 रुपये का जुर्माना लगाया। अयाना। बीहड़ पट्टी के भीखेपुर-जुहीखा मार्ग से ईंट लादकर जालौन ले जाने वाली ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का रविवार रात को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
औरैया जिले में भट्टों की संख्या अधिक होने से ईंट सस्ती मिलती है। इसके चलते लोग अजीतमल व फफूंद क्षेत्र से ईंट खरीदने के बाद मानक से दोगुनी ईंट ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर जालौन में ले जाकर बेचते हैं। भीखेपुर-सेंगनपुर मार्ग एकांत होने व मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर होने के चलते यहां अधिकारियों का आना-जाना भी कम रहता है। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सेंगनपुर कस्बे के बीच से गुजरने के दौरान हादसे का खतरा भी रहता है। मामले में थानाध्यक्ष ने अलग- अलग स्थानों से पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। सूचना पर आए एआरटीओ ने सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कुल 760810 रुपये का जुर्माना वसूला है। फिलहाल पुलिस मामले जाँच कर रही है


































