उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के शहर में आरओ की परीक्षा देने आईं कानपुर के बिठूर व कल्यानपुर की दो छात्राएं चाय गिरने की बात को लेकर फफूंद रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह भिड़ गईं।कानपुर के कल्यानपुर व बिठूर से आरओ की परीक्षा देने के लिए दो छात्राएं ट्रेन से फफूंद रेलवे स्टेशन आईं थी। स्टेशन के पास एक दुकान में चाय पीने के दौरान पिता के साथ कल्यानपुर से आई छात्रा की चाय पास खड़ी बिठूर की छात्रा के ऊपर गिर गई। इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा।
मामले में मारपीट होने पर बिठूर की छात्रा ने मारपीट करते हुए कल्यानपुर की छात्रा के पेट में लात मार दी। इससे बेटी को पिटता देख नाराज पिता ने दूसरी छात्रा के पेट में लात मारकर उसे अलग कर दिया। इसी दौरान भीड़ में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वीडियो की पुष्टि नहीं करती। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































