उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में चांदनी व् इंटर में मोनिका राजपूत ने जिला टॉप किया है बताया जा रहा है कि हाईस्कूल में किसान की बेटी चांदनी राठौर ने 96.07 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने के साथ ही जिला टॉप किया। वहीं इंटर में 94.60 प्रतिशत अंक पाकर मोनिका राजपूत ने जिले में बाजी मारी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया। अपना परिणाम देख बच्चों के चेहरे खिल गए। परिवार में खुशी का माहौल बन गया। जारी हुए हाईस्कूल के नतीजे में वीणा वादिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एरवाकटरा की चांदनी राठौर ने अपना रिजल्ट देखा तो वह खुशी से उछल पड़ी।
उन्होंने इस परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने के साथ ही जिले को टॉप किया। चांदनी को 600 में 580 अंक मिले। दूसरे पायदान पर हाईस्कूल में इरम बानो व इंटर में अनुषा गुप्ता रहीं। हाईस्कूल व इंटर की टॉप टेन लिस्ट में बालकों को तीसरा स्थान मिला। हाईस्कूल में प्रियम राजपूत तो इंटर में ऋषभ वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। बाल विकास संस्थान इंटर कॉलेज बाबरपुर की मोनिका राजपूत ने इंटर में जिला टॉप किया। मोनिका को 500 में 473 अंक मिले। हाईस्कूल में सीबीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज की इरम बानो दूसरे पायदान पर रहीं। उन्हें 573 अंक मिले। जबकि इंटर में चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज की अनुषा गुप्ता को 500 में 468 अंक मिले।इनके अलावा अन्य पायदानों पर भी बेटियों का काफी दबदबा रहा।लगभग सभी बच्चो ने अपना रिजल्ट अच्छा ही दिया
			





















		    











