उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा। क्षेत्र में थाना इलाके के एक गांव में पूर्व सैनिक का शव फंदे से लटका मिला। खाना देने गई पुत्री ने यह देख शोर मचाया। परिजनों ने उन्हें नीचे उतारा। गांव सुल्तानपुर निवासी सैनिक बालिस्टर यादव (58) पूर्व सैनिक थे। वह घर के पास ही बने दूसरे मकान में रहते थे। वहां पर पशु भी बांधे जाते हैं। पत्नी परिवार के साथ दूसरे मकान में रहती हैं।शनिवार देर शाम बड़ी बेटी शिल्पी पिता को खाना देने गई, तो वहां पर कमरे की खूंटी में गमछे के सहारे उनका शव फंदे पर लटका मिला। यह देख उसकी चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर अन्य परिजन दौड़े।
परिजनों व पड़ोसियों ने शव खूंटी से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बिना रविवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की पत्नी अमरश्री, पुत्र दुर्वेश, वीरेश, डल्लू और पुत्री शिल्पी व दीपांशी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि बालिस्टर बहुत शराब पीते थे। शनिवार को भी वह शराब पीकर घर लौटे थे। जिस पर उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। बाद में वह पास में बने दूसरे घर में चले गए थे। जहां देर शाम फंदे से लटका मिला।
इसके बाद पुलिस को बगैर सूचना के परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।परिजनों के अनुसार शराब पीने को लेकर पत्नी से उनका विवाद हुआ था।थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































