उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। क्षेत्र के कुदरकोट व बेला थानों की सीमा में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। बावजूद इसके इस अवधि में डंपर कस्बे से होकर दौड़ते नजर आते हैं। इससे यहां हादसे का भय बना रहता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे डंपर दिन में कई बार नो-एंट्री के दौरान दौड़ते रहते हैं। कुछ माह पूर्व बेला क्षेत्र में नो-एंट्री उल्लंघन को लेकर डंपर चालक व स्थानीय नेता के बीच विवाद भी हो चुका है।
उधर, सीओ पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि जो वाहन चालक नो-एंट्री का उल्लंघन करेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नो-एंट्री का पालन कराने के लिए दोनों थानों में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई जा रही है।यातायात विभाग द्वारा कुदरकोट से बिधूना व बेला से बिधूना के बीच नो-एंट्री लागू की गई है। इसके लिए पुलिस चौकियों पर ट्रैफिक सिपाही तैनात हैं। फिर भी चालकों की मनमानी से दिनभर खाली व भरे डंपर कस्बे में फर्राटा भरते दिखते हैं। रविवार को भी दिन में कई डंपर कस्बे में दौड़ लगाते रहे।


































