उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना में एक डम्पर चालक ने ट्रांसफार्मर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कई पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गए डम्पर चालक इतने नशे में था कि उसे पता ही नहीं चला कि हादसा होते होते बचा बताया जा रहा है कि बिधूना-बेला मार्ग पर रात में बड़ी गाड़ियों का खूब आवागमन होता है। सोमवार की रात करीब 11:30 बजे बेला की तरफ से एक डंपर चालक इटावा की ओर जा रहा था। वह डंपर के पिछले हिस्से में लगी ट्रॉली को प्रेशर से ऊपर करके तेज रफ्तार से जा रहा था। ट्रॉली ऊपर उठी होने से रास्ते में बिजली के तार उसमें फंसते चले गए। कुछ तार टूटकर गिरे और टायर में फंस गए। इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी को रोकना मुनासिब नहीं समझा। टायर में फंसे बिजली के तारों को खींचता हुआ खंभों में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता रहा।
इससे रास्ते में पड़ने वाले कई खंभे भी टूटकर गिरते रहे।कीरतपुर गांव से भगत सिंह चौराहे तक सीमेंट के आठ और लोहे के सात बिजली के खंभे टूट गए। रामलीला मैदान पर लगा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। नदी के पास रखा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से उसका तेल भी निकल कर बह गया। दूसरे कई और ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग के जेई मोहित रस्तोगी ने बताया कि इस घटना से बिजली विभाग को करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।नशे की हालत में सोमवार की रात एक डंपर चालक ने बेला-बिधूना रोड पर करीब 15 बिजली के खंभों में टक्कर मार दी। इससे टक्कर से खंभे टूटकर गिर पड़े। तार पहिये में फंस गया। इसके बाद भी वह गाड़ी दौड़ाता रहा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































