औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को 100 शैया युक्त जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ कर आम जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित विधायक, जिलाध्यक्ष व सीएमओ से वार्ता भी की। इस डायलिसिस सेंटर के बन जाने से औरैया जिला समेत आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को जहां निशुल्क इलाज मुहैया हो सकेगा। वहीं उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जिले में डायलिसिस यूनिट स्थापित होने में सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनेक्सी के बैठक कक्ष से यूनिट का शुभारंभ किया।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, मंडल अध्यक्ष अजीतमल यशवीर सिकरवार, राहुल गुप्ता, विजय वर्मा के अलावा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अरविंद कुशवाहा व 100 शैय्या के सीएमएस डॉ.अशोक कुमार आदि मौजूद रहे


































