उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच मे माता-पिता व बहन को पीटकर घायल कर दिया औरैया। संपत्ति को लेकर एक दंपती ने माता-पिता व बहन को लाठी डंडे व धारदार हथियार से पीटा। ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने घायलों को बचाया। घायल पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मारपीट करने वाले दंपती के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी वेद प्रकाश ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी और पुत्री नेहा के साथ घर में था तभी उनका बेटा विनय व बहू कृष्ण मोहिनी ने आकर संपत्ति को लेकर झगड़ा किया। विरोध करने पर बेटे और बहू ने मिलकर तीनों को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों व रिश्तेदारों के आने के बाद बेटे और बहू चले गए।सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। तीनों घायलों को चिचौली जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार बाद सैफई रेफर किया गया। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि विनय और कृष्ण मोहिनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है
			





















		    











