उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर स्थित तिलक महाविद्यालय के इंदिरा हॉल में पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। स्थानीय संस्कृति विभाग के लोक गायन कलाकारों ने देशभक्ति के गीत गाये। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश पांडेय और जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह ने दीप जलाकर किया।
औरैया। जिला प्रशासन व जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई। प्रांतीय रक्षक दल जवानों व युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। ककोर स्थित तिरंगा मैदान से निकलकर यात्रा सुभाष चौराहा खानपुर होते हुए देवकली मंदिर के पास शहीद स्मारक पर संपन्न हुई।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भाग्यनगर मो. नफीस, बंदना, पीआरडी कर्मी आशाराम, रोहित कुमार, हरिगोविंद, राजीव त्रिपाठी, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत द्वितीय चरण में मंगलवार को आजादी के महानायकों को नमन किया गया।


































