उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में इटावा-कानपुर हाईवे पर सोमवार तड़के चालक को झपकी आने से एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे पोल से जा टकराई। कार सवार श्रद्धालु वृंदावन से कानपुर लौट रहे थे।गोपालनगर थाना बिधनू कानपुर निवासी अनिल कुमार (90) तीन रिश्तेदारों के साथ कार से वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद सभी लोग कार से रविवार रात कानपुर लौट रहे थे।
सोमवार तड़के करीब चार बजे वह औरैया पार कर कानपुर की तरफ बढ़ रहे थे। तभी जनेतपुर गांव के पास प्राइवेट कार चालक दीपक को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पोल से जा टकराई। इससे अनिल कुमार, कविता दास (55) व दीपिका राय (43) घायल हो गए। जबकि चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची इंडियन ऑयल चौकी पुलिस ने घायलों को कार से निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को मौके से हटाकर यातायात सामान्य कराया। कार घायलों की बताई जा रही है। बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। क्षतिग्रस्त कार को मौके से हटा दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है