उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर दो दिन से लापता लाइब्रेरी संचालक दीपक का शव सोमवार को कानपुर देहात की सीमा में नहर में उतराता मिला।सहायल थाना क्षेत्र के इकघरा गांव निवासी एवं हाल निवास राणा नगर बेला रोड निवासी राकेश कुमार ने छह जुलाई को दिबियापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनका भतीजा दीपक कुमार (22) पुत्र अमरेश कुमार राणा नगर में शिव कुमार राजपूत के मकान में किराये पर लाइब्रेरी चलाता था।
पांच जुलाई रात करीब नौ बजे कुछ सामान लेने के लिए वह दिबियापुर आया था। इसके बाद वह नहीं लौटा। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू की। उधर, उन्होंने बताया कि दीपक के दोस्त और लाइब्रेरी में पढ़ने वाले अजीत ने रविवार को सूचना दी थी कि दीपक ने रात नौ बजे फोन कर उसे बुलाया था। दोनों ने सहायल रोड स्थित दुकान से बीयर खरीदी और नहर पटरी पर बैठकर पी। देर रात दोनों नहर पटरी पर ही सो गए। सुबह जागा तो वहां दीपक नहीं था। जबकि उसकी बाइक और मोबाइल वहीं था।अजीत के मुताबिक उसने सुबह साढ़े पांच बजे कोचिंग जाकर छानबीन की तो दीपक वहां भी नहीं मिला। बाद में उसने दीपक के घर और पुलिस को इसकी सूचना दी थी। दो जिलों की पुलिस ने मौके पर जांच की। युवक ने दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर दिबियापुर में लाइब्रेरी खोली थी। लापता होने से पहले उसने दोस्त के साथ नहर पटरी पर बीयर भी पी थी।सूचना के बाद रविवार को ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।
शाम तक एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने भी नहर में दीपक की तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिला। उधर, सोमवार की सुबह उसका शव निचली गंग नहर कंचौसी में उतराता मिला। सूचना पर पुलिस ने नहर से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर देहात के माती भेजा। प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया युवक नशे में किसी तरह नहर में गिर गया। उसका शव कंचौसी में मिला है। प्रथम दृष्टया युवक की पानी में डूब कर मौत हुई है। सहायल रोड स्थित सीसीटीवी फुटेज में दोनों दोस्त बीयर लेते दिखे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चलेगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































