उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अयाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को गांव के पप्पू यादव ने पचनद इंटर कॉलेज के पास वाले तालाब में राजू का शव उतराता देखा। शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तालाब में पानी कम होने पर लोगों ने अनहोनी की आशंका जता पुलिस को सूचना दी अयाना। थाना के गांव सेंगपुर के कैथौली मोड़ स्थित पचनद इंटर कॉलेज के पास गुरुवार शाम को एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला। वह सुबह घर से दुकान पर चाय पीने के लिए निकला था।मूल रूप से कुंवरदेवपुर निवासी राजू (50) परिवार के साथ सेंगनपुर में झोपड़ी बनाकर रहते थे। पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की है। तालाब में पानी कम होने पर लोगों ने घटना के पीछे संदिग्धता जाहिर की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर छानबीन की। पुलिस को उसकी पीठ पर जलने के निशान मिले हैं।अनहोनी पर पत्नी राजेंद्री, बेटा विवेक, बेटी मोहिनी, रश्मि रोने लगीं। राजेंद्री ने बताया कि पति पांच साल से बीमार थे। उनका इटावा से उपचार करवाया जा रहा था। गुरुवार शाम चार बजे दुकान पर चाय पीने की बात कहकर घर से निकले था। इसके करीब एक घंटा बाद उनका शव तालाब में मिलने की जानकारी हुई।युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































