उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कानपुर-इटावा हाईवे पर भाऊपुर ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने रविवार सुबह नौ बजे बाइक सवार व्यापारी को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पिकअप में दूध लदा था।शहर के मोहल्ला बदनपुर निवासी शिवाकांत शुक्ला उर्फ सोनू (35) की कानपुर देहात के गांव खोजाफूल में हार्डवेयर की दुकान है। रविवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान जाने के लिए बाइक से निकला था। कानपुर-इटावा हाईवे पर गांव भाऊपुर ओवरब्रिज के पास सुबह करीब नौ बजे विपरीत दिशा से आई एक पिकअप ने बाइक सवार शिवाकांत को रौंद दिया।
घायल व्यापारी को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। वहां उसने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ पिकअप में आग लगाने की बात करने लगी। मौके पर पहुंचे इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी गणेश गुप्ता ने आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि हाईवे से क्षतिग्रस्त पिकअप और बाइक को क्रेन से हटवाया गया। पिकअप का पीछा कौन सी पुलिस कर रही थी। इसका पता लगाया जाएगा। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पिकअप को जलाने की बात करने लगे। पुलिस के समझाने पर वह शांत हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कानपुर देहात की पुलिस पिकअप का पीछा कर रही थी।
तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है