उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में क्योंटरा में आयोजित दंगल के दूसरे दिन सोमवार को पहलवानों ने दांवपेच दिखाए। शाम को हुए दंगल में हाथरस निवासी भारत केसरी रामेश्वर ने पहलवान को खाने चित कर इनाम में बाइक जीत ली।इसके बाद पागल बाबा अयोध्या व विजय धमाका झारखंड के बीच कुश्ती हुई। इसके बाद दंगल में रमन मथुरा व विपिन उन्नाव, रवि फिरोजाबाद व हरिंदर मथुरा, सुरजीत कंचौसी व किशनपाल सिहुरा, विक्की पंजाब व लकी थापा नेपाल के बीच कुश्ती हुई। सबसे रोमांचित और बड़ी कुश्ती हाथरस के भारत केसरी रामेश्वर व साबिद अली रुड़की के बीच हुई।
इसमें रामेश्वर ने साबिद को हराकर इनाम में बाइक जीती। दंगल कमेटी ने उन्हें 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया। दंगल आयोजन में ग्राम प्रधान मीना पांडे, अखिलेश पांडे, राज नारायण मिश्रा, शुभम दुबे, श्याम बाबू दुबे, गोपाल दीक्षित, निखिल यादव, सोनू मिश्रा व अवध दुबे आदि मौजूद रहे।इनके अलावा अयोध्या, मथुरा, उन्नाव, फिरोजाबाद, पंजाब, रुड़की के पहलवानों के बीच कुश्तियां हुईं। दंगल का शुभारंभ युवा नेता अर्पित दुबे ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। इसके बाद भूरा क्योंटरा व आयुष शेरपुर की कुश्ती हुई। इसमें भूरा विजेता रहे।

































