उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में व् सारे यूपी में होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस बार झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से एक जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा के लिए केंद्रों के चयन व परीक्षार्थी आवंटन प्रक्रिया अपनाई जा रही है उन्होंने बताया कि इस दौरान परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में फोटोकॉपी की दुकानें, साइबर कैफे व पीसीओ आदि नहीं खुलेंगे। परीक्षा अवधि में सभी बंद रहेंगे।
इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी।
			





















		    











