उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सत्र 2025-26 में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में कक्षा 11 वाणिज्य संकाय में सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।ये आवेदन 10 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि छात्र ने 10वीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
छात्र को जनपद के किसी भी सीबीएसई, राज्य बोर्ड से संबंद्ध सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2024-25 में 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र inv.auraiya@gmail.com पर ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में कक्षा 11 वाणिज्य संकाय में सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।


































