उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहार। कस्बे में स्थित पशु अस्पताल का भवन जर्जर अवस्था में है। छत का प्लास्टर नीचे गिर रहा है। इससे यहां काम करने वाले कर्मचारी व डॉक्टरों को खतरा है। स्थानीय लोगों ने नये भवन निर्माण की मांग की है।बारिश के दिनों में अस्पताल की स्थिति और भी खराब हो जाती है। दीवारों में सीलन के कारण बिजली कनेक्शन भी जोखिम भरे हो गए हैं। पशुओं के इलाज के लिए आने वाले किसान भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।
कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मचारियों व डॉक्टर ने बताया कि उन्हें मजबूरी में इसी भवन में बैठना पड़ रहा है।डॉ. हृदेश कुमार ने बताया कि अस्पताल भवन की मियाद 2016 में ही समाप्त हो चुकी है। मार्च में नये भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है। ठेकेदार को कार्य भी आवंटित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।


































