उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में बिधूना तहसील के पीछे मैदान पर फ्रीडम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें बिधूना, अजीतमल, अछल्दा और मुख्यालय औरैया के शिक्षकों की टीमें शामिल हुईं। टूर्नामेंट में अछल्दा की टीम चैंपियन रही। पहले मैच में बिधूना बनाम अछल्दा के बीच मुकाबला हुआ।
बिधूना की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में छह विकेट लिए। जवाब में अछल्दा टीम ने 13.3 ओवर में 97 रन बनाकर दो विकेट से मैच पर 96 रन बनाए। अछल्दा की ओर से दीपक दीक्षित व हिमांशु पाण्डेय ने दो-दो विकेट जीत लिया। दूसरे मैच में अजीतमल व मुख्यालय औरैया टीम आमने-सामने हुई।


































