उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। एक गांव में रक्षाबंधन की रात चचेरे भाई ने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। मामला खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। बिधूना के एक गांव निवासी आरोपी की चार बहनें हैं, लेकिन रक्षाबंधन पर कोई भी बहन राखी बांधने नहीं आई थी। उसी रात शनिवार को घर से कुछ दूर आरोपी अपनी चाची के घर पहुंचा और घर में अकेले सो रही 14 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन किसी को यह बात बता न सके, इसी वजह से उसने गला दबाकर उसे मार डाला। रविवार को सुबह शव मिलने पर वह ग्रामीणों के साथ रहा। शाम को गौतमबुद्ध नगर में रह रहे चाचा के बेटे-बहू व दो बेटियों के साथ गांव पहुंची चाची व अन्य महिलाआें के साथ उसने हत्यारे को सजा देने की मांग को लेकर हो-हल्ला भी मचाया।
उधर, सोमवार व मंगलवार को वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था। इससे पुलिस को शक हो गया। इसके बाद आरोपी पुलिस की रडार में था। पुलिस के अनुसार सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब किशोरी का शव गांव लाया गया तो आरोपी चचेरा भाई शव को हाथ में उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा। इस पर पुलिस का शक और भी गहरा गया। किशोरी के पिता के शक जताने के बाद पुलिस ने उसे धर लिया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसने दुष्कर्म और हत्या की बात कबूल कर ली। उधर, किशोरी के अंतिम संस्कार के बाद एहतियातन गांव में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया है।किशोरी की हत्या के मामले में पिता ने पांच नामजद पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमे चचेरे भाई ने घटना को स्वीकार कर अन्य आरोपी के शामिल न होने की बात कही। आरोपी को जेल भेजने के बाद अन्य चार को परिवार के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पुलिस उन पर नजर रख रही है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि नामजद चार आरोपियों को परिवार को सौंप दिया गया है। उनकी निगरानी की जा रही है। फिलहाल बाहर जाने के लिए चारों को पुलिस की अनुमति लेनी होगी।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











