उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान तिथि दो अगस्त जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे जनपद न्यायालय परिसर में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही हैं। 10 पदों के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में हैं।इस बार उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री जैसे पदों के प्रत्याशी भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुल 10 पदों के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 591 मतदाता वकील दो अगस्त को वोटिंग से करेंगे।चुनाव संचालन करा रही एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ह्रदयनारायण पांडेय ने बताया कि एक मतदाता को अलग-अलग रंग के छह मतपत्र दिए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग मतपेटी रखी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा में निष्पक्षता से कराने का प्रबंध किया जा रहा है।मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा के अनुसार इस बार अध्यक्ष पद पर चार, महामंत्री पद पर पांच, उपाध्यक्ष के दो पद तीन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर चार व संयुक्त मंत्री के तीन पद पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।चुनाव के लेकर सुबह से विभिन्न पदों के प्रत्याशी वकीलों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशी पूरे जोश से जुटे हैं।


































