उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने पोषण से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से ई-केवाईसी व फेस कैप्चर व्यवस्था अनिवार्य कर दी है।शुक्रवार को दोबारा कार्य की समीक्षा करने पर 22 आंगनबाड़ी केंद्रों में नीरज देवी, स्नेहलता, नीरज तिवारी, रजनीश कुमारी, नीलम देवी, ऊषा देवी, मंजू देवी आदि को रिपोर्ट शून्य आने पर नोटिस दिया गया।
सीडीपीओ ने बताया कि जो आंगनबाड़ी ट्रैकर एप को लागू करने में लापरवाही करेंगे।
उनका मानदेय रोकने के साथ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।ऐसे में एप चालू न करने के कारण विभाग ने 22 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआें को शुक्रवार को नोटिस दिया है। बिधूना सीडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि बिधूना ब्लॉक में गुरुवार को कार्य प्रगति शून्य आने पर 56 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआें को नोटिस दिए गए थे।


































