उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर कस्बे से सटे घेरा, कैंझरी व जमुहां गांव के 200 बीघा खेत जलमग्न हैं। साल 2019 से इस जमीन पर फसलें नहीं उग रही हैं। इसकी वजह मैनपूठ नाले की निकासी ठीक न होना है।जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदार हैं कि इसकी सुध लेने से किनारा कर रहे हैं। उनकी इस समस्या को दूर करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। मैनपूठ नाले का पानी खेतों में भरा है। साल के आठ माह खेतों में पानी भरे रहने से लोग खेती नहीं कर पा रहे हैं।200 बीघा खेत 2019 से चौपट हैं। अब घरों के इर्दगिर्द पानी भरा रहने से मकानों में सीलन की समस्या है। मैनपूठ नाले की निकासी दुरुस्त होने के बाद ही ये समस्या दूर हो पाएगी।-
दीपू पाल जलभराव बड़ी समस्या मैनपूठ नाले के कारण मकान सीलन की चपेट में हैं। नाले की सफाई व्यवस्था को बेहतर नहीं किया जा सका है। यहां पर जलभराव बड़ी समस्या है। नाले को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद ही यह परेशानी दूर होगी।-सरमनलाल दिबियापुर में नाले की सफाई नियमित कराई जा रही है। जहां तक नाले से अतिक्रमण हटाने का मसला है। इसकी तैयारी बनाई जा रही है। जल्द ही इस पर जरूरी कदम उठाया जाएगा।नाला केवल खेतों को ही चौपट नहीं कर रहा है। कस्बे के अंदर घरों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। नाले का पानी 50-60 घरों में सीलन की समस्या बढ़ा रहा है।