उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद। मिश्रीपुर गांव में रक्षाबंधन के दिन डीपी फुंकने से एक मोहल्ले के करीब 20 घरों की बिजली आपूर्ति ठप है। शिकायत पर भी अभी तक डीपी नहीं बदली गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्राम पंचायत दौलतपुर के गांव मिश्रीपुर की आबादी लगभग पांच सौ है।
गांव में औरैया द्वितीय कखावतू विद्युत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है। गांव निवासी शिव सिंह चौहान, पप्पू चौहान, दीपू चौहान, शिवम चौहान, टिल्लू राठौर, सुखवीर सिंह, विद्याराम राठौर व सुरजन सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति के लिए अलग -अलग स्थानों पर तीन डीपी लगी हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































